सड़क पर तड़पती रही संक्रमित महिला, स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल

Friday, Apr 30, 2021 - 08:54 PM (IST)

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में बनाए गए कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल ठीक उस समय खुल गई जब मुख्यमंत्री कोविड-19 की स्तिथि का जायजा लेने यहां पहुंचे हुए थे कोविड-19 मरीजों के तीमारदारों ने यहां जमकर बवाल मचाया और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठाए।

दरअसल आइसोलेशन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत हो गई । तीमारदारों ने आरोप लगाया कि कोई भी डॉक्टर मरीज को देखने पर नहीं पहुंचा जिसे इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई। तीमारदारों ने गंभीर आरोप लगाते हैं यह भी कहा कि जब उनकी मौत होने के बाद उन्होंने शोर मचाया तो उसके बाद डॉक्टर  पहुंचे और कोरोना मरीज के मृत शरीर को इंजेक्शन लगाने और ऑक्सीजन देनी शुरू की । तीमारदारों का कहना है कि जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज यहां लाया जाता है उसको आइसोलेशन सेंटर के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ता है।

 

News Editor

Dishant Kumar