भाखड़ा बांध की हालात में सुधार, खतरे के निशान से नीचे आया पानी

Tuesday, Aug 20, 2019 - 05:16 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने से बड़ी राहत मिली है, भाखड़ा बांध की स्थिति में भी धीरे धीरे सुधार हो रहा है। बांध का जलस्तर खतरे के निशान से एक फुट नीचे आ गया है। पानी की आमद घटकर 35000 क्यूसिक हो गई है।


सोमवार रात तक बांध 95 हजार क्यूसिक पानी आ रहा था। 18 अगस्त की रात और 19 की दोपहर को पानी की आमद 3 लाख 19 हजार क्यूसिक आमद थी । बांध का जलस्तर घटकर 1681 से घटकर 1679 फीट हो गया है। बुधवार को स्थिति में और सुधार होने की उम्मीद है। 

shukdev