हिमाचल किसान सभा ने किया कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन, सेब पर MSP की मांग

Monday, Mar 15, 2021 - 06:05 PM (IST)

देश व हिमाचल प्रदेश के किसानों की मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा ने कुल्लू में धरना प्रदर्शन किया गया। और जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी से लेकर ढालपुर तक एक रोष रैली भी निकाली गई। वही डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान हिमाचल किसान सभा के सदस्यों ने जहां कृषि बिल को निरस्त करने की मांग रखी। वहीं किसानों को उनके अधिकार देने के बारे में भी चर्चा की। हिमाचल किसान सभा के राज्य पदाधिकारी का कहना है कि दिल्ली में कृषि बिल को लेकर किसानों का धरना जारी है लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगो को नहीं मान रही है,... उनका कहना है की अगर केंद्र सरकार किसानों की हितैषी है तो व किसानों की मांगों को मान कर कृषि बिल को निरस्त करे

News Editor

Dishant Kumar