चौकीदार की ईमानदारी, लाखों के कीमती सामान से भरा बैग लौटाया

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 07:23 PM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला स्थित आईएसबीटी में तैनात राज्य परिवहन निगम के एक चौकीदार ने ईमानदारी की मिसाल पैदा करते हुए एक यात्री को उसका बैग लौटाया जिसमें पांच लाख रुपए से अधिक कीमत का सामान था। यात्री का बैग उस समय गिर गया था जब वह बस से उतर रहा था।

गहने, मोबाइल समेत कई जरुरी कागजात से भरा था बैग
हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) में काम करने वाले संजू धर्मशाला स्थित अंतर राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में तैनात था। राजिंदर मान अपने परिवार के साथ धर्मशाला जाने वाली वोल्वो रात्रि बस में दिल्ली से सवार हुए थे। शनिवार की सुबह बस से उतरते समय मान की पत्नी अपने साथ बैग ले जाना भूल गईं। 

मान ने कहा कि बैग में जेवरात, नकदी, मोबाइल, बैंक एवं अन्य कार्ड थे जिनकी कीमत पांच लाख रुपए से अधिक है। कुछ घंटे बाद जब मान को बैग गुम होने की जानकारी हुई तो वह बस टर्मिनल पहुंचे। यद्यपि चौकीदार ने बैग मान को लौटा दिया जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News