कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर होला मोहल्ला मेले पर रोक, भीड़ के एकत्र होने पर पूर्ण रूप से पाबंदी

Tuesday, Mar 16, 2021 - 07:54 PM (IST)

ऊना में बाबा बड़भाग सिंह गुरुद्वारा परिसर मैड़ी में 21 से 31 मार्च तक होने वाले होला मोहल्ला मेले पर रोक लगा दी  गई है । जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों और पंजाब में बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है । गौरतलब है कि इस मेले में पंजाब और हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से भी हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं । हिमाचल सरकार पंजाब में कोरोना के मामले बेकाबू होने के कारण कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है,... जिसके चलते यह निर्णय लिया गया । मेले को लेकर जिला प्रशासन ने पंजाब के कुछ ज़िलों के प्रशासन के साथ भी इस मामले को उठाया है । मेला क्षेत्र में खुले लंगर और ओपन दुकाने और तंबू लगाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है ।

News Editor

Dishant Kumar