जिले में कारगर साबित हो रही हिमकेयर योजना, 5 हजार परिवार उठा चुके योजना का लाभ

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 09:58 PM (IST)

जिला सिरमौर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा  योजना हिम केयर कारगर साबित हो रही है। जिला में अभी तक करीब 33 हजार लोग योजना से जुड़ चुके हैं।,... वही  उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित रहे लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के मकसद से प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना शुरू की थी। योजना के तहत लाभार्थी को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक 33,322 लोगों को इस योजना में शामिल किया गया है। योजना में शामिल इन लोगों में से करीब 5 हजार लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं।

इन लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा हिम केयर के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड रुपए की राशि खर्च की गई है। उपायुक्त ने हिम केयर योजना का लाभ उठाने के लिए और  लोगों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले,  पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर और मनरेगा में काम करने वाले ग्रामीण को प्रीमियम देने की भी आवश्यकता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News