हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, यूके की कंपनी में मिला 1.09 करोड़ की नौकरी का ऑफर

Thursday, Oct 28, 2021 - 09:19 PM (IST)

हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास


हिमाचल प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर की एक छात्रा को यूके की कंपनी ने 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है। एनआईटी हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा सभ्या  सूद यूके में अमेजन कंपनी में सेवाएं देंगी। सभ्या सूद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की रहने वाली हैं। सभ्या के पिता प्रदीप सूद एक व्यवसायी हैं, जबकि माता डोली सूद बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुई हैं।

 

हमीरपुर की छात्रा को यूके की कंपनी ने 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी 

गौरतलब है कि इससे पूर्व सितंबर में एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दोहरी डिग्री के छात्र निशांत का चयन अमेरिका की एक फाइनेंस कंपनी में 1.51 करोड़ के सालाना पैकेज पर हुआ है। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो ललित अवस्थी ने छात्रा सभ्या सूद, उसके अभिभावकों व संस्थान के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि संस्थान इस साल अपने छात्रों के प्लेसमेंट को शत प्रतिशत हासिल करेगा । 

News Editor

Dishant Kumar