हिमाचल पुलिस ने पंजाब के सीमावर्ती गांव में की छापेमारी, हजारों लीटर शराब और लाहन की नष्ट

Sunday, Apr 04, 2021 - 08:47 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में आए दिन बढ़ रहे नशा तस्करी के मामलों को लेकर प्रदेश पुलिस सख्त होती हुई नजर आ रही है,.. जिसके चलते पुलिस ने प्रदेश में जगह जगह छापेमारी करना भी शुरु कर दिया है,.. वही प्रदेश से नशे के खातमें को लेकर प्रदेश पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,... जी हां आप को बता दे,..आनंदपुर साहिब की सीमा के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के गांव मजारी के पास हिमाचल पुलिस ने डीएसपी श्री नयना देवी अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में छापामारी करते हुए भारी मात्रा में लाहन ने से भरे कई ड्रमों में बरामद किया है,.. और इस दौरान पुलिस ने मौके से कार्रवाई करते हुए हजारो लीटर शराब को भी नष्ट किया है,..

जहां पुलिस की आज की इस कार्रवाई के बाद नशातस्करी करने वाले आरोपियों में दहशत का माहोल बना हुआ है,.. वही हर जगह पुलिस की इस कार्रवाई की तारिफ की जा रही है,.. वही पुलिस का कहना है की अगामी दिनो में इस कार्रवाई को और तेज कर प्रदेश से नशा तस्करी को पुरी तरह से खत्म किया जाएगा

News Editor

Dishant Kumar