BJP की जीत और धूमल की हार के बीच हिमाचल के इन सांसदों ने की मोदी-शाह से मुलाकात

Wednesday, Dec 20, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली/शिमला: राज्य में एक तरफ भाजपा की प्रचंड जीत और सीएम प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल की हार के बीच केंद्रीय हाईकमान के लिए मुख्यमंत्री चेहरे के चयन के लिए बड़ा धर्म संकट खड़ा हो गया है। वहीं दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले सांसदों ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।उन्होंने विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए पीएम को बधाई दी। मुलाकात करने वालों में स्वास्थय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, सांसद शांता कुमार, वीरेंद्र कश्यप, राम स्वरूप शर्मा व अनुराग ठाकुर शामिल थे। 


इस मुलाकात के दौरान धूमल-सत्ती की हार पर भी चर्चा की गई
पीएम मोदी से सांसदों की मुलाकात के मायने इस लिए भी बढ़ जाते हैं क्योंकि हिमाचल चुनाव में बीजेपी के सीएम कैंडिडेंट प्रेम कुमार धूमल खुद चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में अब पार्टी को प्रदेश के लिए नया चेहरा ढूंढना है। यहीं नहीं चुनाव में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती भी चुनाव हार गए हैं। इसी सोच में पार्टी पड़ी हुई है कि अब किसे आगे लेकर जाएं। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान धूमल-सत्ती की हार पर भी चर्चा की गई।