हिमाचल में भूस्खलन में लोगों के मारे जाने पर PM मोदी ने जताया शोक

Sunday, Aug 13, 2017 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि एनडीआरएफ का एक दल राहत एवं बचाव अभियानों में भाग लेने और हर संभावित मदद मुहैया कराने के लिए मंडी जा रहा है।


प्रधानमंत्री का ट्वीट, भूस्खलन संबंधी हादसों में लोगों की मौत होने से दु:खी हूं

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि मैं हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन संबंधी हादसों में लोगों की मौत होने से दु:खी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हिमाचल रोडवेज की दो बसों के कल रात मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण भूस्खलन की चपेट में आने से 11 यात्रियों की मौत हो गई है और अन्य लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।