Watch Video: फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियां

Monday, Mar 27, 2017 - 09:22 AM (IST)

नालागढ़: नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के केआरएम उद्योग में भंयकर आग लगने से करोड़ों रुपए का कच्चा माल व तैयार माल राख हो गया। यही नहीं आग से उद्योग का भवन भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। उद्योग के प्रोडक्शन विभाग में लगभग डेढ़ बजे आग लगी व उद्योग में टायर व पैट्रोल डीजल की मात्रा अधिक होने के चलते 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बद्दी, नालागढ़, परवाणु फायर विभाग की पानी की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं लेकिन हवा का रुख तेज होने के चलते आग पर काबू पाने की बजाए आग फैलती जा रही है। आग की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. आशुतोष गर्ग, एस.पी. बशेर सिंह, डी.एस.पी. खजाना राम, एस.एच.ओ. दया राम व पूरा पुलिस विभाग उद्योग में आग बुझाने के लिए लगा दिया गया। आग से जहां करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है, वहीं किसी की भी जान की हानि होने का समाचार नहीं है।


सहायता की बजाय लाइव फेसबुक व व्हाट्सएप पर जुटे रहे लोग 
एक तरह जहां क्षेत्र का एक बड़ा टायर उद्योग जहां सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिला हुआ है धू-धू कर जल रहा था, वहीं आग बुझाने में सहायता करने की बजाय लोग इस भयंकर दुर्घटना को मोबाइल में कैद करने में जुटे हुए थे ताकि सबसे पहले इसे शेयर कर सकें। कुछ लोग तो मोबाइल पर इतने व्यस्त थे कि उद्योग के डैंजर एरिया में घुस रहे थे जिन्हें पुलिस ने वहां से हटाया। एक समय तो ऐसा आ गया था कि जब सैंकड़ों लोग पानी की मशीनों के आगे मोबाइल कवरेज के लिए खड़े हो गए व फायर मशीनों को भी रास्ता नहीं दे रहे थे। जिन्हें पुलिस को जबरदस्ती वहां से हटाना पड़ा।