समस्याओं से जूझ रहा हिमाचल निर्माता का क्षेत्र, किसान सभा ने मुख्यमंत्री से की मांग

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 09:44 PM (IST)

हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार के गृह क्षेत्र बागथन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर हिमाचल किसान सभा की क्षेत्रीय इकाई बागथन  ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है साठ के दशक में बाघथन में डॉ वाईएस परमार द्वारा खोली गई पशु प्रजनन केंद्र की हालत को सुधारा जाए साथ ही यहां पर आवारा गायों को संरक्षित कर कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए ताकि किसानों को अच्छी किस्म की नस्ल की गाय मिल सके। सभा ने यह भी मांग की है कि क्षेत्र में किसानों को दूध के उचित दाम नहीं मिल रहे है इसलिए यहां दूध का मूल्य 30 रुपए प्रति लीटर निश्चित किया जाए जो मौजूदा में 20 से 22 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।किसान सभा ने सरकार से यह भी मांग की है कि क्षेत्र में कृषि पर आधारित उद्योग लगाए जाए ताकि क्षेत्र में उगने वाली फसलों से किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उनका कहना है कि क्षेत्र में भारी मात्रा में अदरक लहसुन सहित कई फलों का भी उत्पादन होता है जो उद्योग लगने के बाद लोगों की आमदनी का बड़ा साधन बन सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News