हिमाचल BJP का प्रभारी बना बिहार का ये पूर्व अध्यक्ष

Sunday, May 07, 2017 - 04:49 PM (IST)

शिमला: बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडे को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति कुछ ही देर पहले दिल्‍ली में की गई। उल्लेखनीय है कि अमित शाह के दौरे के तीन दिन के बाद ही हिमाचल भाजपा को नया प्रभारी मिल गया है। बताया जाता है कि इससे पहले हिमाचल बीजेपी प्रभारी की जिम्मेवारी श्रीकांत शर्मा के पास थी और वह काफी समय तक हिमाचल के प्रभारी रह चुके हैं। यूपी में मंत्री बनने के बाद उन्हें हिमाचल प्रभारी की जिम्मेवारी छोड़नी पड़ी है। श्रीकांत शर्मा के मंत्री बनने के बाद से ही बीजेपी ने हिमाचल प्रभारी बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी थी। मंगल पांडे बिहारी से ताल्लुक रखते हैं और बिहार के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। 


पांडे सबसे कम उम्र में बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बनने वाले नेता
मंगल पांडे का जन्म सीवान जिले के भृगु बलिया गांव में हुआ था। इनका राजनीतिक सफर 1989 में उस समय शुरू हुआ जब ये भाजपा में शामिल हुए। 2005 में मंगल पांडे को राज्य भाजपा का महासचिव बनाया गया। 2012 में वे बिहार विधान परिषद के सदस्य भी बने। 2013 में जब बिहार भाजपा अध्यक्ष के रूप में अचानक मंगल पांडे का नाम सामने आया तो कई लोगों के लिए ये हैरान करने वाली बात थी। उनके भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद बिहार में काफी कुछ बदल गया। युवा नेता के तौर पर तेजी से अपनी पहचान बनाने वाले मंगल पांडे सबसे कम उम्र में बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बनने वाले नेता हैं।