द्रंग के कोटाधार में हैलीपैड को हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 05:19 PM (IST)

मंडी, (रजनीश) : द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पनारसा के समीप कोटाधार में हैलीपैड निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वीरवार को हैलीपैड निर्माण के लिए बनाई गई संयुक्त निरीक्षण कमेटी ने इसके निर्माण के लिए भूमि का चयन करके हरी झंडी दे दी हैं। संयुक्त निरीक्षण कमेटी ने यह निरीक्षण द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर की अगवाई में किया, जबकि एयरपोर्ट ऑथोरिटी आफ इंडिया के एयर ट्रैफिंक कंट्रोल विंग के सहायक प्रबंधक अमित कजौतिया, कनिष्ठ कार्यपालक शुभम गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश पटर्यन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी के उपनिदेशक पंकज शर्मा ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण कमेटी ने कोटाधार में जिस जगह का निरीक्षण किया है उसे हैलीपैड निर्माण के लिए उपयुक्त पाया है। हैलीपैड की डी.पी.आर. पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा तैयार कर ली गई है। इस डी.पी.आर. को कुछ बदलाव करने के लिए विभाग के अधिकारियों को कहा गया है। हैलीपैड निर्माण को लेकर विभाग रिपोर्ट सरकार को भेजेगा। इस कमेटी में विद्युत विभाग के सीनियर एक्सइएन थलौट आर.एस. ठाकुर, पी.डब्ल्यू.डी. के एस.डी.आे. दिविज, जल शक्ति विभाग के जे.ई. हिम्मत राम, तहसीलदार, वन विभाग के आर.ओ. अनु ठाकुर, औट रमेश सिंह उपस्थित रहे।
जमीन हैलीपैड के लिए उपयुक्त
कोटाधार मे हैलीपैड निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। अब इस हैलीपैड के निर्माण के लिए भूमि का चयन किया गया है। निरीक्षण के दौरा चयनित जगह उपयुक्त पाई गई है। डी.पी.आर. को अंतिम रूप देकर शीघ्र इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। - जवाहर ठाकुर, विधायक द्रंग।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News