कोरोना काल में सरकार से नाराज स्वास्थ्य कर्मी, बोले- सालों से नहीं बढ़ा वेतन, हो रही अनदेखी

Sunday, Jun 27, 2021 - 09:19 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश स्टेट हेल्थ सोसाइटी के तहत राज्य में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार व विभाग पर उनकी अनदेखी के आरोप लगाए है। जिला मुख्यालय नाहन में हेल्थ सोसाइटी कांट्रेक्चुअल एम्पलाइज एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सोसाइटी के तहत कई कर्मचारी  पिछले 20- 22 सालों से काम कर रहे हैं मगर उनके वेतन में आज तक वृद्धि नहीं हो पाई है

आरोप है कि पूर्व कि वीरभद्र सरकार ने साल 2016 में नियमित वेतनमान के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी मगर आज तक यह वेतनमान कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है ।इनका कहना है कि विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ विधायकों से लेकर मंत्रियों तक कई बार अपनी मांग को लेकर गुहार लगा चुके हैं मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

News Editor

Dishant Kumar