किसानों का समर्थन करने गया बेटा, बाप ने जायदाद से किया बेदखल, बोले- उसे को मारो-पीटो... Video

Wednesday, Mar 24, 2021 - 12:09 PM (IST)

बड़सर (अशोक राणा): जिला हमीरपुर के बड़सर के गांव जामली से अपनी तरह का अलग और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिल्ली में किसान आंदोलन में बेटे का शामिल होना एक पिता को इतना नागवार गुजरा कि पिता ने बेटे को जायदाद से ही बेदखल कर दिया। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में बेटे के शामिल होने पर नाराज पिता ने उसे अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया।

नीचे क्लिक कर देंखे Video...

जानकारी के अनुसार, पूर्व सैनिक अजमेर सिंह ने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि उसके इकलौते बेटे परमजीत सिंह को यह तक पता नहीं कि कब कौन सी फसल बीजी जाती है और घर में बैठकर मुफ्त का खाना खाता है। पूर्व सैनिक ने आंदोलन को गलत बताते हुए दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई कि आंदोलन में शामिल उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अजमेर सिंह साल 2005 में सेना से रिटायर हुए हैं और गांव में ही एक दुकान के साथ-साथ में खेतीबाड़ी करते हैं।

Content Writer

Prashar