RED CROSS ऐप बनाने वाला पहला जिला बना हमीरपुर, गुगल प्लेस्टोर पर हुआ लांच

Tuesday, Apr 20, 2021 - 09:03 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में जहा सरकार और प्रशासन लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कई अहम कार्य कर रही है,.. वही प्रदेश में हमीरपुर जिला ऐसा प्रथम जिला बन गया है जिसने एनआईसी के माध्यम से हिम रेडक्रॉस  मोबइाल ऐप को तैयार करवा कर इसे गुगल प्लेस्टोर पर लांच कर दिया है । रेडक्रास सोसाइटी की चेयरमैन एवं हमीरपुर उपायुक्त देव श्वेता बनिक के अनुसार कोविड के समय में ज्यादा काम करना पड रहा है,.. इसमें रेडक्रास मोबइल ऐप बढिया काम करेगा।

वही उपायुक्त रेडक्रॉस सोसाइटी पूरे देश भर में काम कर रहा है और लोगों को हर सुविधा देने के लिए रेडक्रास का अहम योगदान रहा है। इस दौरान उन्होने जिले के हर उपमंडल में भी रेडक्रास सोसाइटी का गठन किए जाने की बात कही, 

News Editor

Dishant Kumar