गुड़िया केस में होगा बड़ा खुलासा, आशीष समेत 5 आरोपियों को गुजरात ले गई CBI

Thursday, Sep 07, 2017 - 02:20 PM (IST)

शिमला: कोटखाई केस में न्यायिक हिरासत में चल रहे आशीष चौहान समेत पांचों आरोपियों को सीबीआई गुजरात ले गई है। यहां पर इन सबका नार्को टेस्ट करवाया जाएगा। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए मंजूरी दी थी। नार्को टैस्ट के बाद सी.बी.आई. इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।बताया जाता है कि गुड़िया मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक की कोटखाई थाने में संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई है। अब सीबीआई टीम आरोपी आशीष चौहान, राजेंद्र राजू, सुभाष विष्ट, दीपक और लोकजन को गुजरात के गांधीनगर में नार्को टेस्ट करवाएगी। इसके अलावा, थाने में आरोपी सूरज की हत्या मामले में गिरफ्तार आईजी जैदी समेत 8 पुलिस कर्मियों का भी वह अलग से नार्को टेस्ट करवाएगी। 


ये है मामला
4 जुलाई को कोटखाई के छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी। इसके बाद 6 जुलाई को कोटखाई के जंगल में बिना कपड़ों के उसकी लाश मिली थी। छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में 6 आरोपी पकड़े गए थे। इनमें राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, हलाइला गांव, सुभाष बिस्ट (42) गढ़वाल, सूरज सिंह (29) और लोकजन उर्फ छोटू (19) नेपाल और दीपक (38) पौड़ी गढ़वॉल के कोटद्वार से है। इनमें से सूरज की कोटखाई थाने में 18 जुलाई की रात को हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि राजू की सूरज से बहस हुई और उसके बाद राजू ने उसकी हत्या कर दी। सीबीआई ने इन दोनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज किया है। फिलहाल दोनों मामलों की जांच चल रही है।