बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, लोग कर रहे कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन

Saturday, Apr 17, 2021 - 08:45 PM (IST)

सिरमौर जिला में पिछले काफी दिनों से बढ़ते कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता को भी बढ़ा दिया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। यही वजह है कि जिला में एक्टिव केस की संख्या 598 तक पहुंच गई है। वही मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने कहा कि जिला में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते उन्होने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है,..

अब केवल मास्क ही कोरोना से बचा सकता है, लेकिन फिर भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके खुद ही कोरोना वायरस को आमंत्रित कर रहे हैं। डीसी द्वारा जिलावासियों से अपील कि गई है की लोग मास्क का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। हाथों को नियमित रूप से धोते रहे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे ताकी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

News Editor

Dishant Kumar