कोरोना कर्फ्यू में सरकार का बढ़ा फैसला, शाम 5 बजे तक खुलेगी उचित मूल्य की दुकानें

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 09:29 PM (IST)

प्रदेश में सभी सरकारी उचित मूल्य की  दुकानों की समय अवधि बढ़ा दी है और अब यह दुकाने सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी। सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है।दरअसल प्रदेश में लगातार मांग उठ रही थी कि इन दुकानों की समय अवधि बढ़ाई जानी चाहिए जिसे देखते हुए सरकार ने इन दुकानों को शाम 5:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है इससे पहले यह दुकाने अन्य आवश्यक सामान के लिए निर्धारित समय के दौरान 3 घण्टे के लिए ही खुलती थी। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए लोगों ने कहा कि  समय अवधि बढ़ने से जहां कोरोना गाइडलाइंस का पालन होगा वही लोग आसानी से राशन की भी खरीदारी कर पाएंगे। नाहन में लोगों ने बताया कि पहले राशन की है दुकाने सीमित समय के लिए खुलती थी और इस दौरान इन दुकानों पर भीड़ उमड़ती थी जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News