मनाली पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल, भव्य2 स्वागत के साथ किया गया शहीदों को याद

Thursday, Sep 02, 2021 - 09:35 PM (IST)

वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष में लेह से शुरू हुई स्वर्णिम विजय मशाल आज मनाली पहुंची। लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंत नारायणन मनाली पहुंचने पर अटल टनल के छोर पर स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत किया। इस दौरान लाहौल स्पीति सहित कुल्लू के उपायुक्त भी मौजूद रहे। मनाली के पलचान ट्रांजिट कैंप में विजय मशाल के सम्मान में दिन को कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जबकि शाम को पांच से सात बजे तक माल रोड मनाली में विक्ट्री फ्लेम और मिलिट्री बैंड का प्रदर्शन किया गया। पलचान में कुल्लू, लाहौल स्पीति व पंजाब के पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए, साथ ही सेना बैंड डिस्प्ले किया गया।विजय मशाल ने युद्ध की यादें ताजा करने के साथ-साथ जीत के जोश को भी दोगुना किया।

News Editor

Dishant Kumar