कुल्लू में काले महीने में लोगो की रक्षा करेंगे देवता गौहरी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 09:41 PM (IST)
जिला कुल्लू में भाद्रपद मास के शुरू होते ही अब घाटी के देवी देवता आम जनमानस की रक्षा करेंगे। कुल्लू शहर में भी देवता गौरी ने अपने हरियान के साथ पूरे क्षेत्र की परिक्रमा की तथा आम जनता को रक्षा का वचन भी दिया। भाद्रपद मास के शुरुआत होते ही अब कई ग्रामीण इलाकों में देवी देवता अपने अपने क्षेत्र की परिक्रमा कर रहे हैं और आसुरी शक्तियों से बचने के लिए भी रक्षा सूत्र बांधा जा रहा है। कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर व कुल्लू शहर की भी देवता वीर नाथ गोहरी के द्वारा परिक्रमा की गई।