गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शुरू किया नेरचौक फोरलेन टनल का निर्माण कार्य

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 08:21 PM (IST)

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत निर्माणाधीन सभी पांचों टनल का निर्माण कार्य फिर से आरंभ हो गया है। तय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कंपनी ने निर्माण कार्य की कवायद शुरू की है। पहले IL&FS कंपनी को कार्य अवार्ड हुआ था लेकिन 5 टनल का 40 से 50 फीसदी तक कार्य करने के बाद घाटे का हवाला देते हुए कंपनी बीच ही में ही कार्य छोड़कर चली गई थी जिसके बाद कार्य लटका हुआ था। NHAI की ओर से अब हरियाणा की गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी को 2 हजार करोड़ का टेंडर अवार्ड किया है।

प्रशासन की तरफ से तमाम औपचारिकताओं को परमिशन मिलने के बाद कंपनी ने टनलों का कार्य आरंभ कर दिया है। गाबर कंपनी के महाप्रबंधक कर्नल बीएस चौहान के अनुसार कैंचीमोड़ से मैहला के लिए बन रही टनल की लंबाई 1800 मीटर है। इसी प्रकार थापना टनल की लंबाई 465 मीटर, तुन्नू से ढलियार टनल की लंबाई 550 मीटर, मल्यावर टनल की लंबाई 1265 मीटर और मंडी जिला में आने वाली टनल डैहर के पास 740 मीटर लंबी टनल बनेगी जिनका कार्य प्रशासनिक मंजूरियों के बाद शुरू कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News