हिमाचल में प्री-मॉनसून की पहली बारिश का कहर, कई फसले प्रभावित, मैदानी इलाकों में नुकसान

Saturday, Jun 12, 2021 - 09:23 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में प्री-मानसून के आने के आसार हैं. शनिवार और रविवार को भारीबारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि काऑरेंज अलर्ट भी प्रदेश में जारी किया गया है. इस दौरान मलबा और पेड़ गिरने कीचेतावनी भी जारी की गई है. और लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है..

 जिसके बाद सिरमौर जिला में बीती रात हुई बारिश व तूफान से भारी नुकसान हुआ,...खासकरसिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में इसका असर देखने को मिला जहां बारिश व तूफान सेखासकर फलदार पौधों को नुकसान पहुंचा है तूफान से आडू ,सेब,पलम, अखरोट, खुमानी सहित कई फसलों कोनुकसान हुआ है।

News Editor

Dishant Kumar