हीरानगर के जंगलों में लगी आग, वन संपदा के साथ ट्रांसफार्मर को भी लिया चपेट में

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 08:01 PM (IST)

हमीरपुर में एक बार फिर आजगनी की घटनाएं शुरू हो गई है। हमीरपुर शहर के साथ हीरानगर के जंगलों में आज यानि वीरवार को अचानक आग लग गई।  जिसमें वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रहा कि दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहंुंच कर आग पर काबू पा लिया । नहीं तो जगंल के साथ लगते रिहायशी मकानों को भी आग से नुकसान पहुंच सकता था । वहीं आग ने जंगल के पास ट्रांसफार्मर को भी अपनी चपेट में ले लिया लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पाया है। फायर विभाग के कर्मी ने बताया कि जैसे ही विभाग के पास आग लगने की सूचना आई तो तुरंत मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी ने पहंुच कर आग को बुझाया है। जिससे आगे आगे नहीं फैल सकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News