शिक्षा मंत्री ने लिया ऑक्सीजन प्लांट का जायजा, प्लांट शुरू होने से मरीजों को मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 08:56 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन के साथ रविवार को जिला कुल्लू में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेने पहुंचे... इसकी अगुआई एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस मौके पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की एनओसी और लाइसेंस के लिए निर्देश जारि किए गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल में जिला कुल्लू और साथ लगते जिले लाहौल स्पीति के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बजौरा स्थित निजी ऑक्सीजन प्लांट से शुरु हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News