मास्क न पहनने वालों पर ड्रोन की पैनी नजर, बरती लापरवाही तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 09:49 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शासन प्रशासन कड़े निर्णय ले रहा हैं । एक तरफ जहाँ प्रदेश सरकार ने देश के 7 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने के आदेश दिए हैं । वहीं मास्क पहनने के लिए भी मुहिम चलाई गई है । ऊना में पुलिस ने बिना मास्क आने जाने वालों पर पैनी नज़र रखनी शुरू कर दी । पुलिस ने इसके लिए अब ड्रोन का सहारा लिया है । पुलिस अब पूरे जिले में ड्रोन की सहायता से मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेगी । इसके लिए पुलिस की विशेष टीम द्वारा ड्रोन की सहायता ला जा रही है। ड्रोन से मिलने वाले फुटेज पर पुलिस की विशेष टीम लगातार नज़र रखेगी और इन फुटेज के आधार पर मास्क न पहनने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए PCR टीम को संदेश दिएगए है । जिसके बाद PCR तूरंत एक्शन लेकर मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध नियम के मुताबिक कार्यवाही करेगी,..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News