हिमाचल दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, लोगों ने ली कोरोना जागरूकता की शपथ

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 09:55 PM (IST)

हिमाचल दिवस के मौके पर पूरे हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,.. इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की। वही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ध्वजारोहण कर पुलिस व होमगार्ड के टुकड़ियों की सलामी ली। ध्वजारोहण से पूर्व मंत्री ने हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कोरोना के चलते के कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ लिहाजा इस बार परेड में NCC, NSS की टुकडियों को शामिल नही किया गया,..

नाहन और बिलासपुर में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रमों में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जहां लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया वही उन्होने हिमाचल निर्माता एवं पहले मुख्यमंत्री डा वाईएस परमार को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश को विशेष पहचान दिलाई। इस मौके पर उन्होने प्रदेश के वीर सपूतों को भी श्रद्धांलजि दी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News