आफत की बारिशः जिले के छोटे-बड़े 48 रोड़ बंद, लड़भडोल क्षेत्र में तबाही का माहौल

Tuesday, Jul 20, 2021 - 09:28 PM (IST)

सराज विधानसभा क्षेत्र में बरसात में नदी नाले उफान पर है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हो गये है कि सोमवार को उप तहसील बागाचुनोगी के चैडा खड़ में अचानक सुबह नाले का पानी बढने से सड़क से होकर बहने लगा तो स्थानीय लोगों ने अपने घरो में पानी को रोकने के लिए लकड़ व चादरों से पानी के बहाव को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश की। उधर मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के लड़भड़ोल में भी भारी बारिश के कारण लड़भडोल क्षेत्र में तबाही का माहौल बन रहा है। बहुत सी जगह ऐसी है जहां दुकानों-घरों में पानी घुस गया है जिसके कारण लोगों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

News Editor

Dishant Kumar