त्रियुंड में ट्रैकिंग पर जा रहे एक रशियन की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 11:01 PM (IST)

धर्मशाला : प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड में ट्रैकिंग के लिए जा रहे एक रशियन नागरिक की गिरने से मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को मृतक सामिल बैमिव (48) अपने अन्य साथियों के साथ त्रियुंड जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में अचानक गिर गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस थाना मैक्लोडगंज में दी गई। बहरहाल मामले की सूचना मिलते ही थाना मैक्लोडगंज पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि रशियन नागरिकों का एक ग्रुप सोमवार को मैक्लोडगंज  पहुंचा था, इस ग्रुप में सामिल बैमिव भी थे। प्रारंभिक तौर पर बैमिव की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक को माना जा रहा है। देर शाम पुलिस मृतक के शव को ट्रैकिंग रूट से नीचे लाने के लिए लगी रही। रशियन नागरिक की मौत के असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. रमेश छाजटा ने बताया कि सोमवार को त्रियुंड ट्रैकिंग रूट पर गए रशियन नागरिक की मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर विदेशी नागरिक के शव को कब्जे में ले लिया है तथा उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News