माता नैना देवी मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु, कोरोना नियमों के साथ हो रहे मां के दर्शन

Friday, Apr 16, 2021 - 09:10 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज चौथे नवरात्रि के दिन लगभग 2000 लोगों ने माताजी के दर्शन किए हालांकि इस बार चैत्र नवरात्रों में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है कोविड-19 महामारी के चलते कम संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंच रहे हैं, हालांकि प्रशासन और पुलिस के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं मंदिर में प्रसाद नारियल चढ़ाने पर मनाही की गई है और कोविड-19 महामारी की तमाम सावधानियों को बरती जा रही है

जैसे जैसे नवरात्रे आगे बढ़ रहे हैं श्रद्धालुओं की संख्या कम होती जा रही है और इसका सबसे बड़ा कारण कोविड-19 महामारी जिसका असर पूरे देश और प्रदेश में देखने को मिल रहा है उसी की वजह से श्रद्धालुओं की आवाजाही में कमी आ रही है जिससे स्थानीय दुकानदार और व्यापारी वर्ग भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं,.

जहां हर साल मां के नवरात्रों पर मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रधालूओं का ताता लगा रहता था वही इस बार  कोरोना माहामारी के बीच मां के नवरात्रों में मंदिरों की रोनक फिकी पड़ गई है,.. वही मंदिर आने वाले श्रधालुओ को भी खासी परेशानी हो रही है,..जिसको लेकर प्रशासन द्वारा भी पुखता प्रबंध किए गए है,. ताकी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके

News Editor

Dishant Kumar