पानी की फिजूलखर्ची पर विभाग रखेगा नजर, बरबाद हुआ पानी तो लगेगा हजारों का जुर्माना

Monday, Apr 19, 2021 - 09:37 PM (IST)

गर्मियों में पेयजल संकट की संभावना को देखते हुए जल शक्ति विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने पानी की फिजूलखर्ची को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के साथ एक्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत कभी भी सुबह-शाम उपभोक्ताओं के घरों में अधिकारी व कर्मचारी अचानक दस्तक दे सकते हैं। नाहन विधानसभा क्षेत्र में यदि कोई पानी की फिजूलखर्ची करते हुए पाया जाता है,

तो तुरंत उसका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। खासकर ओवर फ्लो टंकियों व पेयजल कनेक्शन से खेतों की सिंचाई, वाहन धोने वालों पर विभाग की पैनी नजर रहेगी। ओवर फ्लो टंकी होने की सूरत में न केवल कनेक्शन काट दिया जाएगा, बल्कि टंकी के उपर एक स्टीकर भी चस्पा होगा। 2500 रूपए का जुर्माना लगेगा और दोबारा कनेक्शन लेने पर अधिक राशि भी चुकानी होगी।

News Editor

Dishant Kumar