भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन का प्रदर्शन, मजदूरों को लाभ ना मिलने से नाराज

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 09:11 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में मजदूरों के हितों की अनदेखी को लेकर भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू ने राज्य कमेटी के आवाहन पर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया,.. इसी को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन सम्बधित सीटू के द्वारा एक रोष रैली भी निकाली गई और धरना प्रदर्शन करते हुए मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी जल्द बहाल करने की मांग रखी,... और मांग पत्र सौपकर जल्द मांगे पुरी करने की बात भी कही,.

वही हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन संबंधित सीटू ने राज्य कमेटी के आवाहन पर के श्रमिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से श्रम एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर को मजदूरों की मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश में जब से लॉकडाउन लगा था तब कल्याण बोर्ड ने पंजीकृत मजदूरों को लॉकडॉन अवधि के लिए 2-2 हजार रुपए आवंटित किए थे परंतु आज भी जिला में हजारों मजदूर कई कई बार औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी उन्हें यह राशि नहीं मिल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News