पंचायतों की मांग, जल्द चौड़ी की जाए भुंतर मणिकर्ण सड़क

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 09:24 PM (IST)

जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के दर्जनों पंचायतों के प्रतिनिधि भुंतर मणिकर्ण सड़क के कार्य को लेकर डीसी कुल्लू से मिले। वहीं उन्होंने भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए भी समय को तय करने की मांग रखी। मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत जां के प्रधान बृजेन्द्र शर्मा का कहना है कि पहले भुंतर से मणिकर्ण सड़क भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भी लाया गया था। लेकिन बाद में इस प्रोजेक्ट का क्या हुआ किसी को कोई जानकारी नहीं है। अब मणिकर्ण घाटी में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है लेकिन सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं है। भुंतर से लेकर मणिकर्ण तक सड़क जगह-जगह तंग है जिसके चलते गर्मियों में घंटों ट्रैफिक जाम का सामना सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी करना पड़ता है। वहीं प्रधान बृजेन्द्र ने भुंतर के सब्जी मंडी के पास पुल को भी डबल लेन करने की मांग रखी ताकि कृषि सीजन के दौरान किसानों व बागवानी को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों से न जूझना पड़े।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News