3 महीने से सऊदी में दफन मृत हिंदू संजीव, परिवार कर रहा जल्द इंसाफ की मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 09:35 PM (IST)

सऊदी अरब में हिमाचल प्रदेश के ऊना के एक मृत हिंदू व्यक्ति को दफनाए जाने के मामले में विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब में केस दायर कर दिया है… यही नहीं सऊदी में भारतीय दूतावास ने मृतक को दफनाए जाने वाले स्थान का भी पता लगा लिया है… इन सारे तथ्यों की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दिल्ली हाई कोर्ट को सुनवाई के दौरान दी.... हाई कोर्ट ने मामले में एक सहायक अधिकारी की भी नियुक्ति की है , जो विदेश मंत्रालय से संपर्क में रहेगा... गौरतलब है कि ऊना का संजीव पिछले लगभग 23 बरस से सऊदी अरब में नौकरी करता था...  जहां 24 जनवरी को उसकी मौत हो गई थी लेकिन सऊदी प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके डेथ सर्टिफिकेट में उनका धर्म मुस्लिम प्रिंट हो गया था , जबकि उनका नाम संजीव कुमार ही लिखा हुआ था...

यही नहीं इस लापरवाही के बाद एक और बड़ी गलती करते हुए सऊदी प्रशासन ने बिना भारत सरकार और बिना परिवार की अनुमति के मृतक संजीव को मुस्लिम रीति रिवाज से दफना दिया गया... पीड़ित परिवार मृतक के अवशेषों को भारत ला हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करना चाहता है , इस लिए केंद्र सरकार के रवैये नाराज़ परिवार दिल्ली हाई कोर्ट में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है... कोर्ट ने भी केंद्र को परिवार की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस मामले को गंभीरता से लिए जाने को कह चुका है...  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News