CORONA THIRD WAVE: स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, 30 बेड का चिल्ड्रन वार्ड तैयार

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 09:24 PM (IST)

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं । मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में प्रबंधन ने चिल्ड्रन वार्ड में 30 बेड आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन के एमएस डॉ श्याम कौशिक ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक बताई जा रही हैं ।

जिसको देखते हुए विभाग ने अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया हैं । उन्होंने बताया कि चिल्ड्रन वार्ड में 30 बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ दिए गए है जबकि बच्चों के लिए अलग से स्पेशल वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार को लिखा गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में 5 वेंटिलेटर बच्चों के लिए अलग से इंस्टॉल करवाएं जाएंगें  ताकि कोरोना की अगर तीसरी लहर आती तो संक्रमित बच्चों के लिए यहाँ पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News