कोरोना के मद्देनजर स्टेट बॉर्डर पर बढ़ाई गई सख्ती, हर व्यक्ति से की जा रही पूछताछ

Friday, Aug 20, 2021 - 09:22 PM (IST)

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार के नए आदेशों के बाद स्टेट बॉर्डर एरिया पर सख्ती बढ़ा दी है  सीमावर्ती जिला सिरमौर में बॉर्डर एरिया पर अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए है। सरकार के आदेशों के बाद पुलिस जवानों द्वारा बॉर्डर एरिया पर आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है  कोविड-19 गाइडलाइन निर्देशों के मुताबिक ही उन्हें जिला में प्रवेश दिया जा रहा है। 

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद पांवटा साहिब के साथ लगते मुख्य स्टेट बैरियर यमुनाघाट,बहराल,हरिपुरखोल पर आने जाने वे सभी लोगो पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि आदेशों के मुताबिक गाड़ियों व बसों में आने वाले सभी लोगों का ई पंजीकरण, RTPCR रिपोर्ट और वैक्सीनशन प्रमाण पत्र चेक किया जा रहा है शर्ते पूरी करने पर ही एंट्री दी जा रही है।

News Editor

Dishant Kumar