कोरोना का बढ़ता ग्राफ बना प्रशासन की चिंता, लोगों की लापरवाही दे रही संक्रमण को न्योता

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 09:41 PM (IST)

सोलन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है | जिसके चलते शहर वासियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है | चुनावों के दौर में राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं ने कोविड  नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई |  हाथ मिलाने से लेकर गले मिलने तक की रस्में पूर्ण रूप से बिना किसी डर  के  निभाई गई यही वजह है कि  कोरोना संक्रमण शहर में फैलता जा रहा है | भाजपा और कांग्रेस के 3 नेता भी संक्रमित हो चुके है | वहीँ जिला सावस्थ्य अधिकारी मुक्ता रस्तोगी ने सभी को जागरूक रहने की सलाह दी है और बताया कि कोरोना पहले से अधिक घातक होता दिखाई दे रहा है इस लिए कोविड नियमों की पालना करना बेहद आवश्यक है | जिला सावस्थ्य अधिकारी मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि पिछले कल जिला सोलन में 77 मामले कोरोना के आए है जिसमे से 12 मामले सोलन शहर के हैं |

गौरतलब है की जिला में अभी भी कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 682 है |  जिनमे से 663 संक्रमित रोगियों को घर में ही आइसोलेट किया गया है,..  वहीं 25 मरिजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों  में चल रहा है |  उन्होंने बताया कि  अभी तक जिला में 8092 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है | जिसमे से 7334 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके है | उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन जिला में करीबन 900 रोगियों का टैस्ट कर रहे हैं | ताकी संक्रमण के खतरे को जल्द से जल्द काबू किया जा सके

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News