कोरोना कर्फ्यू: लोग बरत रहे लापरवाही, प्रशासन हुआ सख्त, वालंटियर कर रहे जागरूक

Tuesday, Jun 15, 2021 - 09:33 PM (IST)

जिला कुल्लू में बाजारों के खुलने के समय में बढ़ोतरी होने के बाद अब शहरों का रुख करने वाले लोगों की आवक में भी बढ़ोतरी हो गई है। तो वहीं पुलिस के जवान व रुस्तम टीम के वालंटियर भी जगह-जगह लोगों को सामाजिक दूरी का संदेश दे रहे हैं। ताकि शहरों में कोरोना के नियमों का पालन हो सके। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी व अखाड़ा बाजार में भी रुस्तम वालंटियर की टीम विशेष रूप से तैनात की गई है।  

News Editor

Dishant Kumar