कोरोना के मामलों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, लोगों से वैक्सीनेशन करने की अपील

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 09:54 PM (IST)

सिरमौर जिला के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीर हो गया है प्रशासन ऐसी पंचायतों पर विशेष योजना तैयार कर रहा है जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे है। मीडिया से बात करते हुए जिला उपायुक्त डॉ आरके परुथी ने बताया कि जिला की जिला की 259 उनसठ पंचायतों में से 41 पंचायतों में मौजूदा में 174 सक्रिय मामले है। उन्होंने कहा कि ऐसी पंचायतों की अलग सूची तैयार की जा रही है जहां 5 से अधिक मामले सामने आए है। जिला में अभी 8 ऐसी पंचायतें हैं जहां 5 से अधिक मामले सामने आए हैं

ऐसे में इन पंचायतों पर विशेष फोकस किया जा रहा है । डीसी ने कहा कि जिन पंचायतों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहां आसपास रहने वाली आबादी को कोरोना से सबंधी जागरूकता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डीसी ने कहा कि जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे 60 साल से अधिक आयु के लोगों को चिकित्सकों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि वह उनसे उचित सलाह ले सके। उन्होंने कहा कि ऐसी पंचायतों के लोगों से प्रशासन द्वारा यह भी अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपना कोविड वेक्सिनेशन करवाए। ताकी कोरोना को समय से रोका जा सके. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News