दंपति के साथ मारपीट मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 09:15 PM (IST)
जिला कुल्लू में बीती रात दम्पति के साथ हुई मारपीट मामले में अब कांग्रेस ने भी पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि वह 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार करें। वरना वह उग्र होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
जिला कुल्लू के मुख्यालय छरूडु में बीती रात परस राम की उनकी पत्नी यूम नेगी के साथ हुई मारपीट के मामले में कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस कमेटी मनाली के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग प्रमुखता से रखी गई। तो वहीं एसपी कुल्लू को भी एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया है कि सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए।