सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे धर्मशाला, कोरोना के मामलों को लेकर चिंता की व्यक्त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 09:35 PM (IST)

प्रदेश के दूसरे महत्वपूर्ण शहर धर्मशाला नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को धर्मशाला पहुंचे। आज ही नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह भी होना है और उसी के साथ मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव करवाए जाएंगे। ऐसे में सीएम ने धर्मशाला में मोर्चा संभाल लिया है। सीएम जयराम ठाकुर जहां पहले सर्किट हाउस में नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों व पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। उसके उपरांत सीएम का मिनी सचिवालय धर्मशाला के कैबिनेट हाल में जिला कांगड़ा व चंबा की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है। कुल मिलाकर सीएम के धर्मशाला दौरे से मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। अब देखना यह होगा कि सीएम ने खुद धर्मशाला में मोर्चा संभाला है तो किस तरह की रणनीति के तहत मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव को अंजाम दिया जाता है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। पर्यटन सीजन प्रभावित न हो, जिसके चलते होटल इंडस्ट्री के लिए एसओपी जारी की हैं। जो भी लोग बाहर से आएंगे और होटल में जाएंगे, वहीं एसओपी के तहत होटलियर्स सभी चीजों को सुनिश्चित करेंगे। पर्यटकों को बॉर्डर और रास्ते में रोक कर चैक करना असुविधाजनक होता है, ऐसे में जिस भी होटल में पर्यटक जाएंगे, वहां एसओपी को सख्ती से लागू किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News