बढ़ते CORONA को लेकर CM जयराम ने जताई चिंता, 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान बंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 08:11 PM (IST)

कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढालपुर के परिधि गृह में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का लोकार्पण किया। तो वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वे सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद किया गया था अब इसकी तिथि को बढ़ा दिया गया है। जल्द ही स्कूलों को खोलने के बारे में बैठक भी की जाएगी। वहीं प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते कुछ नई दिशा निर्देश सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं। हालांकि अभी तक लॉकडाउन लगाने के बारे में कोई विचार नहीं किया गया है और ना ही किसी तरह की कोई प्रतिबंध लगाए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आमजन सचेत रहें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News