CM जयराम ने राष्ट्रपति कोविंद को दी जन्मदिन की बधाई, जानिए राष्ट्रपति का हिमाचल से खास लगाव

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 04:52 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 73वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी। हिमाचल की कला-कृतियां का जैसे हर कोई दीवाना है वैसे ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी प्रदेश से खास लगाव है। वह कई मौकों पर हिमाचली टोपी पहन चुके हैं। राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस के लिए डाइनेमिक लाइटिंग के उद्घाटन के समय रामनाथ कोविंद ने हिमाचली टोपी को सिर पर सजाया था और उसके बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति राजघाट भी हिमाचली टोपी पहनकर पहुंचे थे। 

 

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले कुल्लू के भुट्टिको के कारीगर और प्रबंधकों ने राष्ट्रपति भवन जाकर रामनाथ कोविंद को कुल्लवी टोपी भेंट की थी, लेकिन कुल्लू से बनाकर लाई गई यह टोपी उन्हें फिट नहीं बैठी। जिसके चलते भुट्टिको के प्रबंधक और कारीगर ने टोपी बनाने की मशीन, कैंची और अन्य साजो सामान भी कुल्लू से राजभवन पहुंचाया था, लेकिन राजभवन में ये सामान सुरक्षा की दृष्टि से अंदर नहीं ले जाया गया था। इसके बाद भुट्टिको के कारीगर नूप राम ने राष्ट्रपति के निजी दर्जी की मशीन में ही महामहिम के नाप की टोपी तैयार कर उनको भेंट की। खास बात यह है कि उन्हें रामनाथ कोविंद को यह टोपी इतनी पसंद आई कि उन्होंने तीन टोपियों का और उन्हें ऑर्डर दे दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News