बिग ब्रेकिंग : धर्मशाला के खनियारा में बादल फटा, एक दर्जन से अधिक घरों-दुकानों को नुक्सान

Friday, Sep 02, 2022 - 10:02 PM (IST)

धर्मशाला (सचिन): जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते खनियारा गांव स्थित इंद्रुनाग मंदिर के ऊपर पहाड़ी पर शुक्रवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे बादल फटने से इंद्रुनाग मंदिर के पास बाजार में भारी नुक्सान हुआ है। घुरलु नाले में भारी बारिश का पानी व मलबा आने से एक दर्जन से अधिक घरों-दुकानों को नुकसान पहुंचा है। हालाकिं इस त्रासदी के कारण कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। इस दौरान 2 दुकानें, 2 मकान तथा 3 खोखे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके साथ ही 15 मकान तथा 3 दुकानें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा एक गऊशाला ढह जाने से करीब 45 भेड़-बकरियां मलबे की भेंट चढ़ गई हैं और 4 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस त्रासदी के कारण बिजली बोर्ड के 2 ट्रांसफार्मर, 6 पोल व कई तारें पूरी तरह से टूट गई हैं, जिस बजह से क्षेत्र में बिजली पूरी तरह से गुल है। साथ ही मलबे के कारण जल शक्ति विभाग को भी लाखों का नुक्सान झेलना पड़ा है। वहीं कई वाहनों काे भी क्षति पहुंची है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे खनियारा में मूसलाधार बारिश के साथ इंद्रुनाग मंदिर के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई। इसके चलते नाले के साथ लगते कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस दौरान 2 पुल पानी के तेज बहाव में बह गए, 4 मकानों में बाढ़ का पानी और पानी के साथ आया मलबा घुस गया। गनीमत यह रही कि जिन मकानों में मलबा घुसा है, वे मकान खाली थे क्योंकि उन मकानों के मालिक बाहर दूसरे राज्य में रहते थे। इसके अलावा कई लोग समय रहते दुकानों व घरों से बाहर निकल आए थे। मौके पर पहुंते तहसीलदार धर्मशाला अपूर्व शर्मा ने नुकसान का जायजा लिया और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 


समय रहते खाली करवाया प्राईमरी स्कूल
इंद्रुनाग मंदिर के साथ लगने नाले में भारी बारिश के बाद पानी का जलस्तर बढ़ता देख साथ लगते प्राइमरी स्कूल को एकदम से खाली करवाया गया। यह स्कूल नाले से थोड़ी दूरी पर ही है। अगर नाले में अधिक पानी व मलबा आया होता हो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। 15 मीटर की दूरी पर स्थित स्कूल में पानी बढ़ने के दौरान कक्षाएं चल रही थी लेकिन समय रहते स्कूल को खाली करवा लिया गया था। अगर इंद्रुनाग मंदिर के साथ लगते नाले का जलस्तर अगर 25 से 30 मिनट बाद बढ़ता तो भी एक बड़ा हादसा हो सकता था। 3बजे स्कूल में छोटी होती है, जिसके चलते कई ब'चे नाले पर बने पुल और सड़क मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में बाढ़ के साथ मलबे में कई स्कूली बच्चे दफन हो सकते थे। 

पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा
जैसे ही खनियारा में बादल फटने की सुचना धर्मशाला पुलिस को मिली तो एसएचओ राजेश कुमारे नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस ने लोगों को नाले से दूर रखने में मदद की, साथ ही लोगों को भी समझाया। एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें तीन बजे बादल फटने की खबर मिली और वह टीम सहित मौके पर पहुंच गए। वहीं शाम साढ़े 5 बजे के करीब एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। 

विधायक सहित धर्मशाला के नेताओं ने लिया जायजा    
धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया को इस बारे पता चला तो वह मौके पर जायजा लेने पहुंचे और लोगों को दर्द बांटा। इसके अलावा पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा नगर निगम के मेयर औंकार नैहरिया व आजाद प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। 

पहली बार देखी इस तरह की तबाही
खनियारा के स्थानीय लोगों व बुजुर्गों के अनुसार इस तरह की तबाही पहली बार क्षेत्र में देखी गई है। जिस तरह से नुक्सान हुआ है इससे स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है। बुजुर्गों ने बताया कि यह तबाही पहली बार हुई है, जिसने लोगों को मानसिक तौर पर हिला के रख दिया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay