राहुल ने फिर मोदी पर बोला हमला, कहा- हिमाचल में गुजरात से ज्यादा विकास हुआ

Monday, Nov 06, 2017 - 04:25 PM (IST)

चंबा (विनोद): कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चंबा में अपनी चुनावी रैली तो संबोधित करने के दौरान एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने मोदी पर कोई निशाने साधे। राहुल ने कहा, मोदी को एक बात समझ नहीं आई कि पूरा का पूरा कैश काले धन में ही होता है और पूरा का पूरा धन कैश में ही होता है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र लंबे-लंबे भाषण नहीं करते हैं लेकिन गुजरात से ज्यादा विकास करके उन्होंने दिखाया है। उन्होंने कहा कि वो दिन देखना चाहता हूं जब चीन के युवा ऐसे सेल्फी लें और फोन को गुमाए तो उसपर लिखा हो Made In Himachal Pradesh। 


मोदी भविष्य में उद्योगपतियों के छह लाख करोड रुपए के ऋण माफ करेंगे
उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले पर मोदी क्यों चुप रहे। देश के गरीबों का पैसा 5-6 उद्योगपतियों को मोदी ने दिया है। राहुल ने कहा कि मोदी भविष्य में उद्योगपतियों के छह लाख करोड रुपए के ऋण मोदी माफ करेंगे। मोदी ने रोजगार तो नहीं दिया बल्कि रोजगार पर लगे लोगों को नोटबंदी व जीएसटी लागू करके बेरोजगार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। राहुल ने कहा कि वीरभद्र के दिल में हिमाचल बसता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता में हिमाचल प्रदेश टॉप 5 प्रदेशों में आता है। इससे पहले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल का रैलीस्थल पर जोरदार स्वागत किया।