CORONA से मौत होने पर अब मिलेगा कॉज ऑफ डेथ सर्टिफिकेट, अस्पताल प्रशासन की पहल

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 09:08 PM (IST)

कोरोना संक्रमण के चलते अपनों को खोने वालों को जोनल अस्पताल प्रशासन ने डेथ सर्टिफिकेट को लेकर आ रही परेशानी को देखते हुए राहत प्रदान की है। लगातार मृतकों के परिवार सदस्य सरकारी योजनाओं के लाभ सहित अन्य क्लेम के लिए कोविड डेथ पर कॉज आफ डेथ का सर्टिफिकेट देने की बात कह रहे थे। मृतकों के परिवार सदस्यों को पेश आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जोनल अस्पताल धर्मशाला प्रशासन की टीम ने एक फारमेट तैयार किया है, जिस पर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोविड रिलेटेड डेथ संबंधी सर्टिफिकेट तैयार करके मृतकों के परिवारों को दिया जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन की मानें तो जो ऑनलाइन जेनरेटिड डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है उसमें कॉज आफ डेथ दर्ज करने की व्यवस्था नहीं है, क्योंकि बर्थ एंड डेथ एक्ट के तहत ऐसा प्रावधान ही नहीं है, ऐसे में मृतकों के परिवार सदस्यों को राहत प्रदान करते हुए एक फारमेट तैयार करके उसमें कॉज आफ डेथ का सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है।                      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News