गोभी खाने से पहले हो जाइए सावधान, वायरल हो रही तस्वीरें

Saturday, Dec 17, 2016 - 04:46 PM (IST)

शिमला: अगर आप भी गोभी खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ये तस्वीरें देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। गोभी के अंदर छोटे कीड़े तो हर किसी ने देखे होंगे लेकिन कभी गोभी के अंदर सांप नहीं देखा होगा। वायरल हो रही इस गोभी की तस्वीर के अंदर एक सांप नजर आ रहा है। इस फोटो को लोगों ने कई बार शेयर किया है। तस्वीर के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि सब्जियां खरीदते हुए सावधानी बरतें। पकाने से पहले सब्जियों को अच्छी तरह जांच-परख लें।


गोभी के अंदर सांप
शिमला लोअर बाजार के दुकानदार कर्मपाल का कहना है कि गोभी के अंदर छोटे कीड़े, केंचुए से लेकर छोटे सांप भी हो सकते हैं। इसीलिए इन्हें खरीदने और पकाने से पहले अच्छी तरह से देख लें। वहीं शिमला के दुकानदारों कि माने तो कड़ाके के ठंड के कारण किसान जल्द से जल्द कटाई कर घर लौट जाते हैं इस वजह से इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। इन दिनों शिमला के बाजार में गोभी की ताजा फसल आ रही है। बाहर से देखने पर तो ये गोभी  ताजी नजर आती हैं लेकिन इसके अंदर कई तरह के कीड़ें हैं।