भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा का निधन, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जताया शोक
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 03:02 PM (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा के मुख्य सचेतक व पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि उन्होने एक सच्चा मित्र व विश्वसनीय सहयोगी को खोया है । उन्होने भगवान से उनकी आत्मा की शांति व दुख की इस घडी में परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।