अनुराग ने दी राहुल को नसीहत, बोले- चुटकुलों के अलावा और भी कई मुद्दे हैं

Thursday, Dec 15, 2016 - 09:36 AM (IST)

धर्मशाला: भाजपा सांसद और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मीडिया को जारी बयान में अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाकर अपने आप को हंसी के पात्र बना रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में चुटकुलों के अलावा भी और कई अहम मुद्दे हैं जिनपर काम करना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है, जो अपने आप में विरोधाभासी है। उन्होंने कहा कि राहुल की लोकसभा में उपस्थिति नगण्य है और आज तक उन्होंने 16वीं लोकसभा में एक भी प्रश्न नहीं पूछा है।


अनुराग ने पूछा राहुल गांधी से सवाल
अनुराग ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि अगर वे संसद में अपनी बात रखना चाहते हैं तो उन्होंने आज तक एक भी सवाल क्यों नहीं पूछा है और सदन में नियमित रूप से क्यों नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि शायद कांग्रेस पार्टी खुद ही उन्हें बोलने नहीं देना चाहती है क्योंकि जब भी वह कुछ बोलते हैं तो कांग्रेस को उनके बचाव में उतरना पड़ता है। अमेठी के लोगों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर संसद में भेजा है लेकिन संसद से ज्यादा वे बाहर दिखना पसंद करते हैं।